मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में एक अप्रैल से खुलेंगे स्कूल, पहली कक्षा से लगेंगी क्लासेस - दो सत्र में खुलेंगे स्कूल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से स्कूल खोले जाएंगे.

Inder Singh Parmar
इंदर सिंह परमार

By

Published : Mar 10, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होने जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करेगा. स्कूल शिक्षा विभाग की मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारते से बात करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए क्लासेस लगाई जाएंगी.

इंदर सिंह परमार ने की ईटीवी भारत से बात

2 सत्र में स्कूल लगाने पर किया जा रहा विचार

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पिछला सत्र बच्चों का घरों में ही बीता है. जिससे पढ़ाई पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से स्कूलों में पढ़ाई को और बंद नहीं रखा जा सकता है.

मध्य प्रदेश : शिक्षा मंत्री परमार ने कहा- प्रदेश में जल्द खोले जाएंगे स्कूल

स्कूलों को लेकर बनाई जा सकती है अलग गाइडलाइन

बच्चों के लगातार घरों पर रहने से उनके व्यक्तित्व पर भी फर्क पड़ रहा है. इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों के जिन क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा है. वहां के स्कूलों को लेकर अलग सी गाइडलाइन बनाई जा सकती है. मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में ज्यादा बच्चे हैं, वहां दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर भी विचार किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही स्कूल संचालकों से चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details