भोपाल। विधानसभा में कोरोना काल में फीस नहीं भर पाने के चलते निजी स्कूलों द्वारा बच्चों को परीक्षा से वंचित रखने को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में मंत्री इंदर सिंह परमार ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है, कि किसी भी छात्र को परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा.
- परीक्षा से वंचित नहीं रख सकेंगे स्कूल
दरअसल पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस फीस जमा नहीं कर पाने के कारण स्कूली बच्चों को परीक्षा से वंचित रखने का मामला सामने आया है. इस पर कांग्रेस विधायक तरुण भनोट के अलावा कई विधायकों ने इस मामले को सदन में उठाया साथ ही निजी स्कूलों द्वारा जबरदस्ती पलकों से फीस जमा करने पर दबाव बनाने की बात कही. बीजेपी विधायक संजय शाह ने भी इस बात का समर्थन करते हुए बड़े स्कूलों पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार से निर्णय लेने को कहा जिस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं, कि किसी भी स्कूल में फीस के चलते किसी भी छात्र को परीक्षा देने से वंचित नहीं रखा जाएगा.