भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को अब प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. आज से सभी स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. सुबह से ही बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल जाते हुए नजर आए. प्रदेश में सौहार्द और भाईचारे के माहौल के बीच एक बार फिर से जनजीवन पहले की तरह सामान्य नजर आ रहा है, हालांकि अभी भी धारा 144 शहर में लागू है.
मध्यप्रदेश में आज से खुले स्कूल-कॉलेज, धारा 144 अब भी लागू - School colleges open
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश के सभी-स्कूल कॉलेज आज से खुल गए हैं. कुछ जिलों में अब भी इंटरनेट सेवा बंद है.
![मध्यप्रदेश में आज से खुले स्कूल-कॉलेज, धारा 144 अब भी लागू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5024747-thumbnail-3x2-m.jpg)
आज से खुले एमपी के स्कूल-कॉलेज
मध्यप्रदेश में आज से खुले स्कूल-कॉलेज
इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
प्रदेश के जिन जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी, उन्हें भी आज से बहाल कर दिया गया है. हालांकि प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना और खंडवा में अभी भी इंटरनेट की सेवाएं बंद रखी गई है.
Last Updated : Nov 11, 2019, 8:57 AM IST