भोपाल। प्रदेश के साथ ही अब राजधानी में भी ठंड का असर दिखाई देने लगा है. लगातार शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. लेकिन बढ़ती ठंड ने बच्चों की मुसीबत भी बढ़ा दी है, प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए देर रात स्कूलों के समय परिवर्तन कर दिए हैं. जिसके आदेश जारी किए गए हैं, अब स्कूलों का समय सुबह 8:30 बजे निर्धारित किया गया है.
ठंड के कारण बदला गया समय, अब 8.30 बजे खुलेंगे स्कूल
तेज ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल के खुलने के समय में बदलाव किया है, अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 8:30 बजे खुलेंगे.
Cold in Bhopal
तेज ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है. अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 8:30 बजे खुलेंगे. कलेक्टर तरुण पिथोड़े के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को निर्देशित कर दिया है.
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह भी बताया गया है कि, कोई भी स्कूल बस 8:00 बजे के पहले बच्चे को घर से लेने ना पहुंचे.
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:06 AM IST