भौपाल।गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा को स्कूल परिसर में मनचले ने छेड़ दिया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज
कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बेटी के स्कूल नहीं जाने पर मां को चला पता
भौपाल।गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा को स्कूल परिसर में मनचले ने छेड़ दिया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज
कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बेटी के स्कूल नहीं जाने पर मां को चला पता
गुनगा पुलिस के मुताबिक 15 साल की स्कूली छात्रा की तरफ से उसकी मां ने मामला दर्ज कराया है. छात्रा आठ फरवरी को स्कूल गई थी, जहां स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल परिसर में ही उसे एक युवक ने उसकी सहेलियों के साथ छेड़ दिया. इसके बाद छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. स्कूल न जाने का जब मां ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे रास्ते में युवक परेशान करता है. स्कूल परिसर में उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी.
घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व जिंदा जलाने वाले दोषी को आजीवन करावास
इसके बाद मां पीड़िता को लेकर कल थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल आरोपी फरार है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।