भोपाल। नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई बेहतर कदम उठाए जाएंगे. इसी कड़ी में मेधावी छात्र योजना भी शुरू की जाएगी. इस विषय में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से की खास बातचीत में बोले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी, कहा- निजी स्कूलों की शिकायतों पर होगी कार्रवाई - शासकीय स्कूल
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और पदों पर काम कर रही है ताकि शासकीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और पदों पर काम कर रही है ताकि शासकीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इसके अलावा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों की जो शिकायत मिल रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिन जिलों के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट खराब हुए हैं या जिन स्कूलों के रिजल्ट पिछले दो-तीन सालों से खराब आ रहे हैं वहां के शिक्षकों के साथ हमने मिटिंग कर समीक्षा की और जिन स्कूलों के रिजल्ट खराब आ रहे हैं उनके शिक्षकों की हमने एक टेस्ट रखी है जिसके जरिए हम उनके कमियों को जान कर उनमें सुधार करेंगे.