भोपाल। देश और प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच छात्रों को पढ़ने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नेशनल रीडिंग-डे (राष्ट्रीय पठन दिवस) 19 जून 2020 को पूरे देश में मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर छात्रों के लिए रोचक कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. 'रेडियो स्कूल' कार्यक्रम के तहत प्रमुख सचिव छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान अधिकारी छात्रों को पढ़ने की आदत विकसित करने और नियमित पढ़ने से जीवन में होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में संदेश देंगी.
इसी कार्यक्रम में आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव, छात्रों को प्रतिदन अपनी पाठ्य पुस्तक से और पुस्तकालय से कम से कम एक कहानी, कविता, नाटक, एकांकी, निबंध आदि जरूर पढ़ने की शपथ दिलाएंगे. इस विशेष रेडियो कार्यक्रम में छात्रों के लिए उनकी पिछली कक्षा की हिन्दी विषय की पाठ्यपुस्तक की किसी कहानी पर प्रश्नोत्तरी (क्विज) का आयोजन भी किया जा रहा है. उक्त पुस्तकों में से कक्षावार किसी कहानी का उल्लेख कर प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न विद्यार्थियों को उनके व्हाटसएप नंबर पर भी भेजे जायेंगे, जिनका उत्तर वे व्हाट्सएप पर ही दे सकते हैं. इसके अलावा पोस्टकार्ड या अपने शिक्षक के माध्यम से जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) को 1 जूलाई 2020 तक भेज सकते हैं. सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.