मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक तरफ गरीबों को फ्री राशन वहीं मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों को नहीं मिला मार्च का मध्याह्न भोजन - स्कूलों का संचालन पूरी क्षमता के साथ

एक तरफ गरीबों को मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 1 लाख से ज्यादा स्कूलों में पढ़ने वाले 42.66 लाख से अधिक बच्चों के मध्याह्न भोजन का राशन मार्च में स्कूलों तक नहीं पहुंचा. आहार नहीं मिलने पर पंचायत राज संचालनालय ने आपत्ति दर्ज कराई. (children not get mid day meal) (Panchayat Raj Directorate objection)

children not get mid day meal
नहीं मिला मार्च का मध्याह्न भोजन

By

Published : Apr 16, 2022, 1:38 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से मिलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए इस माह का राशन स्कूलों के लिए सप्लाई नहीं किया गया. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधीन इन स्कूलों में मार्च माह में राशन नहीं पहुंचने पर पंचायत राज संचालनालय ने आपत्ति जताई है और नागरिक आपूर्ति निगम को इसको लेकर पत्र लिखा है.

कलेक्टरों और सीईओ जिला पंचायत को भेजी रिपोर्ट :

पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक ने प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम को लिखे पत्र में कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पीएम पोषण के खाद्यान्न का वितरण माह जनवरी 2022 से एईपीडीएस पोर्टल के माध्यम से बायोमीट्रिक के आधार पर कराया जा रहा है. मार्च माह बीत गया है लेकिन परिषद के स्तर से जारी 12067.45 मीट्रिक टन खाद्यान्न के आवंटन के विरुद्ध 1025.85 मीट्रिक टन खाद्यान्न ही उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया गया है. कलेक्टरों और सीईओ जिला पंचायत को भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च में स्कूलों में पहुंचने वाले राशन की मात्रा शून्य है.

प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामाः प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी गर्लफ्रेंड, कहा- जिंदा रहूंगी तो ब्वॉयफ्रेंड से शादी करके

स्कूलों का संचालन पूरी क्षमता के साथ :कोरोना प्रतिबंध हटने से स्कूलों का संचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ हो रहा है. पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना में केंद्र सरकार द्वारा पंचायत क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन का राशन उपलब्ध कराया जाता है. फरवरी में कोरोना के सभी प्रतिबंध हटाने के कारण फरवरी से ही स्कूलों का संचालन पूरी क्षमता के साथ हो रहा है. लेकिन मध्याह्न भोजन से बच्चे गत माह वंचित रहे. (children not get mid day meal) (Panchayat Raj Directorate objection)

ABOUT THE AUTHOR

...view details