भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन और आरक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया है. जिसके तहत 14 अगस्त से नगर निगम के वार्डों के परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया शुरु होकर 15 फरवरी 2020 तक चलेगी. कार्यक्रम के तय होने के बाद से प्रदेश कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी है.
निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 14 अगस्त से शुरु होगी परिसीमन की प्रक्रिया - नगरीय प्रशासन विभाग
मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए परिसीमन और आरक्षण का कार्यक्रम नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. जिसके बाद ये साफ है कि निकाय चुनाव अप्रैल या मई माह तक पूरे होंगे.
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु
नगरी प्रशासन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम-
- 14 अगस्त से 30 अगस्त तक दावा आपत्ति
- 30 सितंबर तक दावां आपत्तियों के निराकरण और अंतिम प्रकाशन
- 17 अक्टूबर तक वार्डो की संख्या और सीमाओं का निर्धारण अधिसूचना का प्रकाशन
- 31 अगस्त अक्टूबर तक वार्डों की संख्या पर दावां आपत्ति
- 15 नवंबर तक वार्डो की सीमाओं का अंतिम प्रकाशन
- 30 दिसंबर तक वार्डो के आरक्षण से संबंधित कार्रवाई
- 10 जनवरी 2020 तक वार्ड आरक्षण की जानकारी कलेक्टर द्वारा शासन को भेजी जाएगी
- 30 जनवरी 2020 तक वार्ड आरक्षण की अधिसूचना का प्रकाशन
- 15 फरवरी 2020 तक महापौर के पद का आरक्षण
जारी किए गए परिसीमन और आरक्षण के कार्यक्रम से साफ है कि अब नगरी निकाय के चुनाव अप्रैल या मई माह तक पूरे होंगे. इस स्थिति में सरकार के नगरीय निकायों के कार्यकाल 6 महीने तक बढ़ाए जाने की पूरी उम्मीद है.