भोपाल।संक्रांति के हिसाब से सावन महीना 19 जुलाई से शुरू हो गया है. भगवान शिव के कुछ भक्तों ने इस दिन से सावन सोमवार का व्रत भी शुरू कर दिया है. संक्रांति के हिसाब से 16 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन पूर्णिमा के हिसाब से इस साल 4 सोमवार होंगे, जो 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. इस बार संक्रांति के हिसाब से व्रत रखने वालों को 5 सोमवार व्रत मिलेंगे, जो 19 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त को समाप्त होंगे.
मान्यता है कि इस महीने में भक्त अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें तो भोलेनाथ उनके सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. सावन महीने में सोमवार (Sawan Somwar) का बहुत महत्व है. इस दिन व्रत रखने का विधान है. सावन का पहला सोमवार अषाढ़ के आखिरी सोमवार से ही जोड़ा जाता है. सावन में कुल पांच सोमवार व्रत करने की मान्यता है.
इस साल सावन सोमवारसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारीइस प्रकार हैं...
6 अगस्त2021 को सावन शिवरात्रि व्रतरखा जाएगा.
6 अगस्त को रात 12.06 बजे से 12.48 बजेतक निशीथ काल पूजा मुहूर्तहै.