मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संक्रांति के हिसाब से सावन सोमवार शुरू, जानें पूजा का मुहूर्त... - सावन सोमवार व्रत की तिथि

संक्रांति के हिसाब से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. कई लोगों ने व्रत रखना भी शुरू कर दिया है.

sawan-somwar
सावन सोमवार

By

Published : Jul 20, 2021, 7:05 PM IST

भोपाल।संक्रांति के हिसाब से सावन महीना 19 जुलाई से शुरू हो गया है. भगवान शिव के कुछ भक्तों ने इस दिन से सावन सोमवार का व्रत भी शुरू कर दिया है. संक्रांति के हिसाब से 16 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन पूर्णिमा के हिसाब से इस साल 4 सोमवार होंगे, जो 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. इस बार संक्रांति के हिसाब से व्रत रखने वालों को 5 सोमवार व्रत मिलेंगे, जो 19 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त को समाप्त होंगे.

मान्यता है कि इस महीने में भक्त अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें तो भोलेनाथ उनके सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. सावन महीने में सोमवार (Sawan Somwar) का बहुत महत्व है. इस दिन व्रत रखने का विधान है. सावन का पहला सोमवार अषाढ़ के आखिरी सोमवार से ही जोड़ा जाता है. सावन में कुल पांच सोमवार व्रत करने की मान्यता है.

इस साल सावन सोमवारसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारीइस प्रकार हैं...

6 अगस्त2021 को सावन शिवरात्रि व्रतरखा जाएगा.

6 अगस्त को रात 12.06 बजे से 12.48 बजेतक निशीथ काल पूजा मुहूर्तहै.

इस साल पूजा अवधि केवल 43 मिनटतक है.

शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त, 7 अगस्त सुबह 5.46 बजे से दोपहर 3.45 बजेतक रहेगा.

Sawan Somwar Vrat 2021 Date : जानें कब से रखें सावन सोमवार का व्रत, इन तिथियों को रख सकते हैं Fast

भगवान शिव पूरी करते हैं मनोकामना

सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ की सच्‍चे मन से पूरा करने पर मन की हर मुराद पूरी होती है. शिवरात्रि के दिन सुबह जल्‍दी उठकर सबसे पहले स्‍नान करना चाहिए. साफ कपड़े पहनकर मंदिर जाकर शिव की पूजा-अर्चना करने से लाभ जरूर मिलेगा. भगवान के अभिषेक के लिए दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर और भांग का उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details