हैदराबाद। हिंदू धर्म में सावन महीने का खास महत्व होता है. इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस महीने में लोग भगवान शिव का व्रत रखते हैं और आराधना करते हैं. वहीं मनचाहे पति के लिए कुवांरी लड़कियां अधिक भगवान शिव का व्रत करती हैं. इसके अलावा पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए सुहागन औरतें भी भगवान भोले नाथ का व्रत करती हैं. सावन के माह में भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से विशेष लाभ मिलता है. डिजिटल दुनिया में लोग मैसेज भेज कर विश (Sawan 2021 Wishes In Hindi) करते हैं. ऐसे में भगवान शिव के भक्त इन खास मैसेजों को भेजकर अपने सगे संबंधियों और मित्रों को विश कर सकते हैं.
ऐसे करें विश
- मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको ‘सावन का सोमवार’ - भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये मास है - है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं. - मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय..
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं. - हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय.. - नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.