भोपाल।मध्य प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकार आरक्षण देने जा रही है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षक भर्ती में अब सवर्णों को 10 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संजीवनी क्लीनिक भी गांव-गांव खोली जाएगी.
कमलनाथ सरकार ने सवर्णों को दी सौगात, स्कूल शिक्षक भर्ती में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को बड़ी सौगात देने जा रही है. स्कूल शिक्षक भर्ती में अब सवर्णों को 10 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है.
बता दें की देश में सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद मध्यप्रदेश में अब स्कूल शिक्षक में 10 प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण मिलेगा. यानी अब आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मध्यप्रदेश में मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार ने नया कदम उठाते हुए अब शहरों की संजीवनी क्लीनिक की तर्ज पर गांव-गांव संजीवनी क्लीनिक खोलने का फैसला किया है. ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिया जा सकें.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की गांवों में संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिए नीति बनाई जा रही है. इसके लिए पहले बड़ी बस्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. इस योजना के लिए जल्द ही एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया जाएगा.