भोपाल। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज सरताज सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन अब वो एक बार फिर से बीजेपी में शामिल होने का मन बना रहे हैं. सरताज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये गुटों में बंटी हुई पार्टी है.
साथ ही सरताज सिंह ने कहा कि, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और स्थाई सरकार बनेगी. सरताज सिंह ने कहा कि जो सरकार बनेगी वो 25 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से मध्यप्रदेश कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. कांग्रेस सत्ता से भी जाएगी और पार्टी ने बहुत ही बड़ी ताकत को खो दी है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है जिसमें बीजेपी बहुत आगे चली जाएगी और कांग्रेस बहुत पीछे चली जाएगी.