भोपाल।बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकार से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले के तहत 21 जीवित मजदूरों के मृतक प्रमाण पत्र और दस युवतियों के फर्जी सामूहिक शादी के प्रमाण पत्र बनाकर सरकार को लगभग 50 लाख रुपए का चूना लगाया है. इस घोटाले का खुलासा मजदूरों को मिलने वाली कर्मकार योजना में हुआ है.
सरपंच ने सरकार से ऐठे 50 लाख रुपए
बता दें कि 21 जीवित मजदूर को मृतक बताकर योजना में मिलने वाली दो लाख की राशि को हड़प लिया गया, तो वहीं 10 युवतियों की कागजों पर सामूहिक शादी दिखाकर 51 हजार रुपए मिलने वाली राशि को भी हड़प लिया गया.
बताया जा रहा है कि इस घोटाले को सरपंच और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया है. इन लोगों ने दोनों योजना से सरकार से मिलने वाली राशि अपने खाते में डलवा ली, जिसके बाद बैरसिया पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सरपंच बलराम सिंह गुर्जर पर मामला दर्ज हुआ है जो बीजेपी हरसिद्धि मंडल का भी अध्यक्ष है.
इस मामले में एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल ने कहा कि अभी मामले की जांच हो रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.