मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुभाष स्कूल में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, एकता में अनेकता का बच्चों को दिया गया संदेश - शासकीय उच्चतर सुभाष स्कूल

भोपाल के शासकीय उच्चतर सुभाष स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

sardar-vallabhbhai-patels
सुभाष स्कूल

By

Published : Oct 31, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 4:00 PM IST

भोपाल। राजधानी के शासकीय उच्चतर सुभाष स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना और राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश जाटव सुभाष स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाई.

बच्चों को दिलाई गई शपथ

शहर के शैक्षणिक संस्थानों में मनाई गई जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. कोरोना के चलते इस साल स्कूलों में किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. लेकिन छात्रों को इस मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई.

कोरोना गाइडलाइन के साथ शपथ ग्रहण

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली छात्रों और शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर लोक शिक्षण संचनालय के आयुक्त संचालक धर्मेंद्र शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना व राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त भी मौजूद रहे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एकता में अनेकता का संदेश देने वाले महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है, एकता होगी तो देश और प्रगति करेगा. बच्चे इस संदेश को जाने इसलिए, उन्हें शपथ दिलाई गई है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details