भोपाल। 14 फरवरी वैलेंटाइन-डे को लेकर राजधानी भोपाल में कई संगठन इकका विरोध कर रहे हैं. शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी वेलेंटाइन-डे पर एतराज जताया है. सारंग का कहना है यह हमारी संस्कृति नहीं है, यह दूसरों का थोपा त्योहार हैं.
वैलेंटाइन-डे पर बोले मंत्री सारंग हिन्दू संस्कृति में इस दिन की जरूरत नहीं
वेलेंटाइन-डे पर हर साल लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जताते है. इसी पर मंत्री सारंग का कहना है कि 'हिन्दू त्योहारों में इस ऐसे त्यौहार का कोई स्थान नहीं हैं, हमारे और भी बड़े-बड़े त्यौहार है जो देशभर में मनाए जाते है. वेलेंटाइन-डे सिर्फ कुछ लोगों को व्यवसायिक रूप से फायदा कराता है, इसलिए इस तरह से दिन का चलन है. भारतीय संस्कृति में इसकी कोई जगह नहीं है.
दरअसल हर साल की तरह इस साल में कई संगठनों ने वेलेंटाइन-डे का विरोध करते हुए. जहां पर खासतौर पर सार्वजनिक पार्को में बैठे प्रेमी युगल जोड़ों पर सख्ती दिखाने का काम करते है.
कांग्रेस के प्रशिक्षण पर भी बोला हमला
कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसे सिर्फ बीजेपी की नकल करना बताया है और कहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करने के लिए प्रशिक्षण दे रही हैं. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस प्रशिक्षण केवल भ्रष्टाचार करने का ही दे सकती है. बीजेपी की नकल करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है. जब आपकी नीति नियत ही ठीक नहीं होगी तो क्या ही नकल की जाएगी. तो वही पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.'
कांग्रेस भ्रष्टाचार करने के लिए प्रशिक्षण देती है- विश्वास सारंग
पुलवामा अटैक की बरसी पर श्रद्धांजलि
वहीं पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 'वह सैनिक जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है. पाकिस्तान और हमारे बाकी पड़ोसी देश जो हमारे देश में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं, हमारे सैनिकों ने उन सभी के सपनों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है, मैं पुलवामा में शहीद हुए सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं.