भोपाल।8 दिसंबर को होने वाले आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है. जिसमें सपाक्स पार्टी भी आरक्षण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर शामिल होगी और आरक्षण का विरोध करेगी.
8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल होगी सपाक्स, आरक्षण का करेगी विरोध - Veena Ghanekar
8 दिसंबर को होने वाले आरक्षण के विरोध में भारत बंद में सपाक्स पार्टी भी शामिल होगी, और अपनी मांगों को रखते हुए आरक्षण का विरोध करेगी.
![8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल होगी सपाक्स, आरक्षण का करेगी विरोध भोपाल न्यूज, भारत बंद, आरक्षण का विरोध, सपाक्स पार्टी, वीणा घाणेकर, एट्रोसिटी एक्ट, Bhopal News, Bharat Bandh, Opposition to Reservation, SPX Party, Veena Ghanekar, Atrocity Act](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5291373-thumbnail-3x2-i.jpg)
8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल होगी सपाक्स
8 दिसंबर के भारत बंद में शामिल होगी सपाक्स
इस बारे में पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष वीणा घाणेकर ने बताया कि हम आरक्षण विरोधी प्रमुख मांगों को लेकर भारत बंद में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जातिगत आरक्षण के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले, साथ ही एक परिवार को एक बार ही आरक्षण का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट की बजाय सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनाया जाए.