भोपाल। डीजीपी के SC-ST वर्ग के लिए दिए गए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. सपाक्स पार्टी ने डीजीपी के आदेश पर अपना विरोध जताते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार तो शिवराज सरकार से दो कदम आगे निकल गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार सिर्फ आप फायदे के लिए इस तरीके के आदेश जारी करा रहे हैं.
डीजीपी वीके सिंह ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए आदेश दिया है कि एससी एसटी वर्ग पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई ना की जाए, साथ ही पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार या मारपीट ना कि जाए. पुलिस की एक प्रकार की एडवाइजरी पर कई संगठन सवाल खड़े कर रहे हैं और पुलिस से पूछा जा रहा है कि एमपी पुलिस को इस तरीके से एडवाइजरी क्यों जारी करनी पड़ रही है.