MP उपचुनावः सपाक्स पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का एलान - sapaks By election candidates in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सपाक्स पार्टी ने भी अपने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. विधानसभा उपचुनाव के लिए ये सपाक्स प्रत्याशियों की पहली सूची है.
सपाक्स पार्टी के प्रत्याशियों के एलान
By
Published : Oct 11, 2020, 8:01 PM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सपाक्स पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. सपाक्स की पहली सूची में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, इन 11 सीटों में ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर की सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं, इसके साथ ही बिहार की 4 सीटों पर भी सपाक्स पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है.
सपाक्स पार्टी के प्रत्याशियों के एलान
28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपाक्स पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है, इसको लेकर पार्टी ने पहले 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने बिहार राज्य में भी अपने 4 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिसमें समस्तीपुर की सराय रंजन सीट से अमित झा, गया की टिकारी सीट से अभिषेक सिंह, कैमूर की चैनपुर सीट से पुष्पा सिंह और हाजीपुर की वैशाली सीट से विद्याभूषण को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में भी सपाक्स पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे और श्रवण आंदोलन को लेकर कहीं न कहीं सपाक्स पार्टी ने भी बीजेपी का गणित लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अब एक बार फिर सपाक्स पार्टी विधानसभा उपचुनाव में मैदान पर है.
सपाक्स सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सरकारी सेवकों का ऐसा समूह है, जो पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करता है, ये मध्यप्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों का संगठन है.