भोपाल। पिछले दो दिनों के दौरान पाकिस्तान के 2 सांसदों के द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है कि भारत में हुई आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान का ही हाथ था. साथ ही भारत के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को भी पाकिस्तान के सांसदों ने स्वीकार किया है. पुलवामा में हुए हमले को भी पाकिस्तान के सांसदों ने स्वीकार किया है कि यह आतंकी हमला भी पाकिस्तान के द्वारा ही किया गया था. पाकिस्तान के सांसदों के द्वारा दिए गए वक्तव्य के बाद शहर में एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ गई है, संस्कृति बचाओ मंच के द्वारा देर शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर और पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
संस्कृति बचाओ मंच ने जलाया 'पाक' का झंडा, पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग - terrorist country
भोपाल में पाकिस्तान के सांसदों के द्वारा दिए गए वक्तव्य के बाद शहर में एक बार फिर पाकिस्तान के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ गई है, संस्कृति बचाओ मंच के द्वारा देर शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर और पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
पाकिस्तान का विरोध
पूरी दुनिया को सबक लेना चाहिए
भारत में जब भी आतंकी हमले हुए हैं पाकिस्तान ने हमेशा ही इन हमलों में अपनी भूमिका को नकारा है लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान की संसद में बैठे सांसदों के द्वारा ही इस बात को स्वीकार किया गया है कि भारत में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था. इससे पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है इसलिए पाकिस्तान को अब पूरी दुनिया को मिलकर सबक सिखाना चाहिए.