मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU के छात्रों के समर्थन में आया संस्कृति बचाओ मंच, प्रोफेसर दिलीप को बर्खास्त करने की मांग

MCU के छात्रों को संस्कृति बचाओ मंच का साथ मिला है. मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कुलपति से प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Sanskriti Manch President Chandrashekhar demanded sacking
छात्रों को ले जाती पुलिस

By

Published : Dec 15, 2019, 6:36 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 8:23 AM IST

भोपाल। MCU में पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां छात्र लगातार प्रोफेसर दिलीप मंडल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं कई सामाजिक संगठन भी अब छात्रों के साथ खड़े हो गए हैं. संस्कृति बचाओ मंच ने भी प्रोफेसर दीपक मंडल को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

MCU छात्रों के समर्थन में आया संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि, जिस तरह से माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के छात्रों पर कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है वो गलत है. साथ ही उन्होंने इसे निंदनीय भी बताया है. चंद्रशेखर ने कहा कि, इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. छात्रों को अपनी बात रखने का हक है.

विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम करने वाले दिलीप मंडल जैसे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. जिस तरह की टिप्पणी उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है. वो समाज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कुलपति पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे शासन की कठपुतली बन कर रह गए हैं. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कुलपति को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने और प्रोफेसर दिलीप मंडल को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही संस्कृति मंच ने कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details