भोपाल।भोपाल में मकर संक्रांति को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी के तहत 14 और 15 जनवरी को बड़े स्तर पर काइट फेस्टिवल मनाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव इस फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश शासन ने इस बार कुछ अलग तरह की तैयारी की है. भोपाल में युवाओं एवं महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने के साथ ही हमारे त्योहारों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए दो दिवसीय सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल एवं पर्यटन विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा.
संक्राति महोत्सव :दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के तहत संक्रांति महोत्सव-2024 का आयोजन एमवीएम कॉलेज के मैदान में किया जाएगा. 14 जनवरी को विशेष काइट फेस्टिवल के साथ आयोजन शुरू होगा. इसका शुभारंभ 14 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर करेंगे. इसेक अलावा हल्दी-कुंकुम का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाएंगी. स्थानीय पतंगबाजों द्वारा पतंग उड़ाने का प्रदर्शन किया जाएगा.