भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. प्रदेश में गरीब तबके को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके, इसके लिए सरकार ने संजीवनी क्लीनिक खोले हैं. वहीं संजीवनी क्लीनिक को लेकर लोगों से मिले फीडबैक के बाद अब सरकार ग्रामीण इलाकों में भी क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है.
अब 'संजीवनी क्लीनिक' पर कमलनाथ सरकार का फोकस, ग्रामीण इलाकों में भी खोलने की तैयारी - सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर
मध्य प्रदेश सरकार शहरी इलाकों में संजीवनी क्लीनिक खोलने के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी इसे खोलने की तैयारी कर रही है.
![अब 'संजीवनी क्लीनिक' पर कमलनाथ सरकार का फोकस, ग्रामीण इलाकों में भी खोलने की तैयारी Sanjeevani clinics will also open in rural areas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6098612-thumbnail-3x2-img.jpg)
ग्रामीण अंचल में संजीवनी क्लीनिक खोलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अभी सरकार का फोकस शहरी इलाकों में संजीवनी क्लीनिक खोलने का है. इसके बाद मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में संजीवनी क्लिनिक खोले जाएंगे. क्योंकि मध्य प्रदेश की 70 फीसदी जनता ग्रामीण अंचल में रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए संजीवनी क्लिनिक गांव में भी खोले जाएंगे.
प्रदेश सरकार ने संजीवनी क्लिनिक दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर खोलने का फैसला लिया है. यहां पर सरकार की तरफ से मुफ्त दवाएं और ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्यजरूरी जांच मुफ्त करवाई जा रही है. जिससे गरीबों को काफी लाभ मिल रहा है.