भोपाल। कमलनाथ सरकार की ब्राडिंग का काम आईएएस अफसर संजय शुक्ला संभालेंगे. राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को इसके लिए नियुक्त किया है. इसके साथ ही सचिव शुक्ला को प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
कमलनाथ सरकार की ब्राडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला - General Administration
राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को कमलनाथ सरकार की ब्राडिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ-आईएएस संजय शुक्ला
संजय शुक्ला वर्तमान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा उनके पास जल निगम के प्रबंध संचालक की भी अतिरक्ति जिम्मेदारी है.
वहीं राजेश राजौरा को जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त किया जाएगा. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.