भोपाल। राजधानी में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पुलिस महकमे के भी दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे पुलिस भी अब सतर्कता से काम करने में जुटी है. भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम में सेनिटाइज मशीन लगाई गई. ताकि कंट्रोलरुम में आने से पहले पुलिस कर्मी खुद को सेनिटाइज करें.
जनता के साथ खुद की सुरक्षा में भी जुटी पुलिस, कंट्रोल रुम के बाहर लगाई गई सेनिटाइजर मशीन - कोरोना के चलते भोपाल लॉक डाउन
लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी इस वक्त लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. भोपाल में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस अब जनता के साथ-साथ अपनी सुरक्षा में भी सतर्कता बरत रही है.
पुलिस कर्मचारियों की कोरोना की जांच भी की गई और पुलिस के सभागृह कक्ष को भी सेनिटाइज भी किया गया. कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को सेनिटाइज किया जा रहा है. ताकि उन पर कोरोना का संक्रमण न आ सके. इसके अलावा समय-समय पर पुलिसकर्मियों का चेकअप भी कराया जा रहा है. क्योंकि पुलिसकर्मी इस वक्त लगातार ड्यूटी करने में जुटे हैं.
भोपाल में अब तक दो पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिससे पुलिस विभाग में भय का माहौल बना है. राजधानी में इस वक्त सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे पुलिस को दिन-रात लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है. ऐसे हालतों में पुलिस भी जनता के साथ अपनी सुरक्षा में भी जुटी है.