भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर निगम ने सेनिटाइजर मशीन लगा दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास के बाहर लगाई गई सेनिटाइजर मशीन, कम होगा संक्रमण का खतरा - sanitizer machine installed
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास के बाहर सेनिटाइजर मशीन लगा दी गई है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी भी मुख्यमंत्री निवास में ही रह रहे हैं. ऐसी स्थिति में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को संक्रमण का खतरा ना हो इसे दृष्टिगत रखते हुए आज से सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. अब जब भी कोई सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश करेगा तो इस सेनिटाइजर मशीन से होता हुआ अंदर की ओर जा सकेगा.
सेनिटाइजर मशीन का अवलोकन करने के लिए पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी पहुंचे और वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मशीन का अवलोकन किया और किस तरह से यह मशीन काम करेगी इसे लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की. सेनिटाइजर मशीन लग जाने के बाद यहां काम कर रहे अधिकारी कर्मचारी और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने आपको सेनिटाइज किया है ताकि वे संक्रमण के खतरे से बचे रहें.