भोपाल। रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म पर पीपीपी मॉडल के तहत सेनिटाइजर मशीन लगाई है.जिसके जरिए यात्रियों के बैग को सेनिटाइज किया जाता है. इसके लिए यात्रियों से 10 रुपए चार्ज किया जा रहा है. ये कंपल्सरी चार्ज नहीं है, जो यात्री मना करते हैं, उनसे कोई पैसे नहीं लिए जाते.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजेशन मशीन कुछ सेकंड में बैग संक्रमण मुक्त
मशीन अभी प्लेटफार्म नंबर एक के एंट्री गेट पर लगाई गई है. वीआईपी गेट और प्लेटफार्म नंबर 6 की एंट्री पर स्टॉल किया गया है. इन मशीनों को पीपीपी के आधार पर संचालित करवाया जा रहा है. संबंधित फर्म के कर्मचारी का कहना है कि बैग को मात्र 30 से 40 सेकेंड में सेनिटाइज कर देते हैं. ऑपरेटर बैग को मशीन में रखता है, जहां अल्ट्रावायलेट लैंप से बैग सेनिटाइज होता है. इसके बाद यात्री को बैग मिल जाता है. इस तरह बैग संक्रमण मुक्त हो जाता है.
भोपाल मंडल में 14 मशीन
भोपाल रेल मंडल में कुल 14 मशीनें लगनी हैं. जिसमें से भोपाल में तीन मशीनें लगाई गई हैं. इसके अलावा हबीबगंज पर एक, इटारसी में दो और होशंगाबाद, हरदा, गुना, गंजबासौदा, विदिशा, हरदा में एक-एक मशीनें लगनी हैं.