भोपाल।दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर 44 करोड़ से अधिक के खर्च के बाद लगातार बीजेपी और कांग्रेस सीएम केजरीवाल को घेर रही है. अरविंद केजरीवाल पर बंगले पर करोड़ों रुपए खर्च करने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में भोपाल आए आप के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने ईटीवी भारत संवाददाता आदर्श चौरसिया खास बातचीत की. जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बंगले से जुड़े सवालों पर कई जवाब दिए. सांसद संदीप पाठक ने कहा वह बंगला लकी है, इसलिए उस बंगले पर बीजेपी की नजर है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के तत्वों को दबाने के चलते केजरीवाल के बंगले के मामले को उठाया जा रहा है. जबकि यह बंगला इतना ही अच्छा है तो इसमें आकर विपक्षी दल के लोग रह लें.
पुलवामा मुद्दे को दबाने उठा रहे बंगला का मुद्दा:संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल के बंगले का मामला इसलिए उठाया जा रहा है, क्योंकि वह बंगला लकी है और उस पर बीजेपी के नेताओं की नजर है. साथ ही सांसद पाठक ने कहा कि जिस तरह से पुलवामा को लेकर तथ्य सामने आ रहे हैं, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल इस पर केंद्र सरकार की लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. इसलिए इन तथ्यों को दबाने के लिए केजरीवाल के बंगले का मामला उठाया जा रहा है. संदीप पाठक ने सवाल पूछा है कि बंगले का पूरा रिनोवेशन या जो भी काम हुआ है वह पीडब्ल्यूडी और सरकारी एजेंसियों की निगरानी में हुआ है. जब केजरीवाल को बंगला मिला था, तब वह इतना जर्जर था कि उसकी छत के ऊपर से कई टूटे हिस्से टपकते थे. सीएम अरविंद केजरीवाल का सरकारी आवास जर्जर स्थिति में था. सीएम हाउस को तोड़कर फिर बनाया गया है.