मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले आप सांसद संदीप पाठक, पुलवामा हमले को दबाने उठा रहे केजरीवाल के बंगले का मुद्दा - संदीप पाठक ने पुलवामा हमले पर बयान दिया

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व एमपी प्रभारी संदीप पाठक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आए. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली सीएम के बंगले पर उठ रहे सवालों सहित एमपी चुनाव पर चर्चा की.

Sandeep Pathak talks to ETV Bharat
आप सांसद ने की ईटीवी भारत से बात

By

Published : Apr 26, 2023, 6:14 PM IST

आप सांसद ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल।दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर 44 करोड़ से अधिक के खर्च के बाद लगातार बीजेपी और कांग्रेस सीएम केजरीवाल को घेर रही है. अरविंद केजरीवाल पर बंगले पर करोड़ों रुपए खर्च करने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में भोपाल आए आप के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने ईटीवी भारत संवाददाता आदर्श चौरसिया खास बातचीत की. जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बंगले से जुड़े सवालों पर कई जवाब दिए. सांसद संदीप पाठक ने कहा वह बंगला लकी है, इसलिए उस बंगले पर बीजेपी की नजर है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के तत्वों को दबाने के चलते केजरीवाल के बंगले के मामले को उठाया जा रहा है. जबकि यह बंगला इतना ही अच्छा है तो इसमें आकर विपक्षी दल के लोग रह लें.

पुलवामा मुद्दे को दबाने उठा रहे बंगला का मुद्दा:संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल के बंगले का मामला इसलिए उठाया जा रहा है, क्योंकि वह बंगला लकी है और उस पर बीजेपी के नेताओं की नजर है. साथ ही सांसद पाठक ने कहा कि जिस तरह से पुलवामा को लेकर तथ्य सामने आ रहे हैं, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल इस पर केंद्र सरकार की लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. इसलिए इन तथ्यों को दबाने के लिए केजरीवाल के बंगले का मामला उठाया जा रहा है. संदीप पाठक ने सवाल पूछा है कि बंगले का पूरा रिनोवेशन या जो भी काम हुआ है वह पीडब्ल्यूडी और सरकारी एजेंसियों की निगरानी में हुआ है. जब केजरीवाल को बंगला मिला था, तब वह इतना जर्जर था कि उसकी छत के ऊपर से कई टूटे हिस्से टपकते थे. सीएम अरविंद केजरीवाल का सरकारी आवास जर्जर स्थिति में था. सीएम हाउस को तोड़कर फिर बनाया गया है.

डिग्री दिखाएं पीएम मोदी:आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बंगले की तुलना पीएम मोदी पर खर्च हो रही राशि से करनी चाहिए. मोदी कितने का पेन रखते हैंं. कितने रुपए का सूट पहनते हैं, यह भी तो जनता को बताना चाहिए. पुलवामा घटना के तथ्य को दबाने के लिए सरकार ध्यान भटका रही है. पुलवामा घटना का सत्य सामने आना चाहिए. हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं, पुलवामा घटना की जांच होना चाहिए. वहीं लगातार दिल्ली सीएम द्वारा प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होने के बयान पर संदीप पाठक का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर वह पढ़े-लिखे नहीं होंगे तो किन फाइलों पर साइन कर रहे हैं, क्या समझौते हो रहे हैं. इसकी जानकारी उसे खुद होनी चाहिए ना कि दूसरों से पूछ कर. संदीप पाठक ने कहा कि हम तो बार-बार प्रधानमंत्री मोदी से कहते आए हैं कि वह अपनी डिग्रियां दिखाएं और इस बात को विराम दें.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

एमपी में सीएम के लिए होगा युवा चेहरा: वहीं केजरीवाल के खुद को पीएम प्रोजेक्ट करने के सवाल पर संदीप पाठक का कहना है कि केजरीवाल खुद को पीएम के रूप में प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं. वह तो सिर्फ यही कह रहे हैं कि जो भी पीएम हो वह पढ़ा लिखा हो. अब केजरीवाल पढ़े-लिखे हैं और मैं भी पढ़ा लिखा हूं तो यह भगवान की कृपा है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमपी में फिलहाल तो आम आदमी पार्टी ने कोई चेहरा ऐसा तय नहीं किया है, लेकिन जो भी चेहरा तय होगा, वह ऐसा होगा जो सबको पसंद आएगा और युवा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details