मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया के गुंडों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, हत्या करने की दी धमकी

भोपाल में अवैध रेत से भरे एक डंपर को रोकने और उसमें बैठे लोगों से कागजात मांगने पर रेत माफिया के गुंडों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. साथ ही जान से मारकर कोलार के जंगल में फेंकने की धमकी भी दी.

sand-mafias-threaten-traffic-policemen-in-bhopal
रेत माफियाओं ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कि पिटाई

By

Published : Mar 1, 2020, 9:39 PM IST

भोपाल। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ प्रदेश भर में कार्रवाई जारी हैं, तो वहीं एक रेत माफिया ने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया. राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के रेत से भरे डंपर को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने रोका. रोकने के बाद जब कॉन्स्टेबल ने कागजात मांगे और कार्रवाई करनी चाही, तो लोगों ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा और ये धमकी तक दे डाली कि, हवलदार को गाड़ी के अंदर डालो और इसे मारकर कोलार के जंगल में फेंक दो.

रेत माफियाओं ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कि पिटाई

कॉन्स्टेबल अपनी जान बचाकर कोलार थाने पहुंचा और वहां पर उसने इस मामले में एफआइआर दर्ज करवाई. मामला दर्ज होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी, अभी तक पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जबकि आरोपियों के नाम पुलिस के पास हैं. इस मामले में सोबरन सिंह हबीब के नाम से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस से जब इस मामले पर सवाल किया गया, तो कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details