मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्ण समाज पार्टी का बीजेपी में विलय, सीएम ने दिलाई प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों को सदस्यता

कई नेताओं और पार्टियों के सदस्यों का चुनावी मौसम के दौरान दल बदलना आम बात है, लेकिन यहां तो पूरी की पूरी पार्टी ने ही भाजपा की सदस्यता ले ली है. उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संपूर्ण समाज पार्टी के प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल कर लिया है.

New party members with cm
सीएम शिवराज के साथ नए सदस्य

By

Published : Sep 23, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 8:16 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संपूर्ण समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल कर लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर संपूर्ण समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह सिकरवार, राष्ट्रीय सचिव, सभी संभागीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के साथ बीजेपी में शामिल हुए, मुख्यमंत्री ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी में शामिल करते हुए कहा कि भाजपा ने हर व्यक्ति की चिंता की है. वह किसी भी समाज, किसी भी वर्ग, किसी भी पंथ के हो, भाजपा ने सभी के लिए काम किया है. संंबल योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. इस योजना से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. पिछली सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन हमने सभी समाज और हर वर्ग की चिंता करते हुए संबल योजना को फिर से शुरू किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास के साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि जिस तरह नदी अलग-अलग दिशाओं में बहती है लेकिन जब नदी समुद्र में मिलकर एक हो जाये तो कार्य का स्वरुप बहुत व्यापक हो जाता है. आज संपूर्ण समाज पार्टी की नदी धारा भाजपा के समुद्र में शामिल हुई है, हम मिलकर काम करेंगे, प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे, जनता को आगे बढाएंगे. संपूर्ण समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह सिकरवार ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सभी जिलों की कार्यकारिणी भाजपा में शामिल हो गई है और सभी लोग मिलकर बीजेपी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.

सभी जिलों की कार्यकारिणी भाजपा में हुई शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र मेहता, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग सीमा शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, इंदौर संभाग अध्यक्ष विजय व्यास, ग्वालियर संभाग अध्यक्ष निलेश शर्मा, इंदौर संभाग उपाध्यक्ष संजय शर्मा, भिंड जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन, गुना जिला अध्यक्ष अनिल रघुवंशी, देवास जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, हरदा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, धार जिला अध्यक्ष अमित जैन, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष विनोद नागर, खरगोन जिला अध्यक्ष बादल सिंह चौहान, सीहोर जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, भोपाल जिला अध्यक्ष मनोज रामानी, भोपाल जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार कवाडे, महेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा भाजपा में शामिल हुए.

Last Updated : Sep 23, 2020, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details