भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच मिलावट का खेल भी बदस्तूर जारी है, ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच भी मिलावट करने वाले लगातार सक्रिय बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार दूध में मिलावट की शिकायत प्रशासन के पास पहुंच रही हैं, यही वजह है कि एक बार फिर मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और सभी जिलों में दूध की जांच की जा रही है.
बता दें कि कमलनाथ सरकार के दौरान भी मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और कई मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद इस अभियान पर विराम लग गया था, जिसके बाद एक बार फिर से मिलावटखोरों के हौसले बुलंद होने लगे थे और मिलावट का काम फिर से बदस्तूर शुरू कर दिया गया था. प्रशासन के पास पहुंच रही शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दूध की जांच के लिए 3 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिए हैं.