भोपाल|राजधानी भोपाल को रेड से ग्रीन जोन में लाने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है. ऐसे उन सभी क्षेत्रों में प्रशासन की टीम विशेष ध्यान दे रही है, जहां लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर इन सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जांच के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. यही वजह है कि, अब प्रशासन के द्वारा राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक अलग रणनीति पर काम किया जा रहा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही स्वास्थ्य परीक्षण
जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता है. उसके फर्स्ट कांटेक्ट को सर्च करके इसके साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से सिलसिलेवार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वहीं इनके सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी से लिए गए 12 सौ से अधिक सैंपल
मंगलवारा को छावनी क्षेत्र और इस्लामपुर की घनी बस्तियों में व्यापक रूप से सैंपलिंग की गई है. कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने पर आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित करके व्यापक रूप से स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग की जा रही है. छावनी क्षेत्र में पांच सौ से ज्यादा सैंपल लिए गए. इसी प्रकार इस्लामपुर क्षेत्र में भी सर्वे टीम ने कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए हैं. गांधी मेडिकल कॉलेज से 8 सौ सैंपल को जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है.
शहर के कई क्षेत्रों में कार्रवाई जारी
कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर व्यापक रूप से शहर के कई क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्रवाई जारी है. कलेक्टर ने बाहर से आए नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि, सभी फील्ड में रहकर कार्रवाई करें. अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.