मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सीरो सर्वे' के तहत सैंपल कलेक्शन का काम पूरा, टेस्टिंग का काम जारी - bhopal news

भोपाल में लोगों के अंदर कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता का लगाने के लिए चलाया जा रहा सीरो सर्वे में सैंपल कलेक्शन का काम अब पूरा हो चुका है. अब इसकी टेस्टिंग का काम मेडिकल कॉलेज का पीएसएम डिपार्टमेंट, आईसीएमआर के साथ मिलकर कर रहा है.

Completed sero survey
'सीरो सर्वे' का काम पूरा

By

Published : Sep 27, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:11 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इसे रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान चलाया गया था. इस अभियान में रैंडम सैंपलिंग के जरिये किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जांच की थी. इस अभियान में सैंपल कलेक्शन का काम अब पूरा हो चुका है, और इसकी टेस्टिंग चल रही है.

'सीरो सर्वे' के तहत सैंपल कलेक्शन का काम पूरा


इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सीरो सर्वे में सैंपल लेने का काम पूरा हो चुका है और उसकी टेस्टिंग जारी है. टेस्टिंग का एनालिसिस मेडिकल कॉलेज का पीएसएम डिपार्टमेंट, आईसीएमआर के साथ मिलकर कर रहा है और जल्द ही हमारे पास एक कॉमन परिणाम आ जाएगा.

विशेषज्ञों के मुताबिक इस टेस्ट के अध्ययन से मिलने वाले परिणाम संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक होंगे. इससे शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि यह सर्वे अभियान कोरोना वायरस के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर चलाया गया था, जिसमें करीब 7 हजार लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे,

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details