मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समीर मर्डर मिस्ट्री का अभी नहीं हुआ खुलासा, पुलिस ने किया ये दावा

भोपाल में हुई प्रॉपर्टी डीलर समीर घोष हत्याकांड का आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

समीर मर्डर मिस्ट्री का अभी नहीं हुआ खुलासा

By

Published : Sep 12, 2019, 11:32 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में हत्या की वारदात लगातार हो रही हैं. कोलार क्षेत्र स्थित महाबली नगर में हुई समीर घोष की हत्या को कई दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्तारी की बात छोड़िए हत्यारे का सुराग तक नहीं लगा पायी. हालांकि पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

समीर मर्डर मिस्ट्री का अभी नहीं हुआ खुलासा

प्रॉपर्टी डीलर समीर घोष ब्याज पर पैसा देता था, लिहाजा उसके लोगों का आना जाना बना रहता था. महाबली नगर में समीर के घर पर घुसकर उसकी हत्या उसके की गई थी. समीर के सिर पर रॉड से हमला किया गया था. खून से लथपथ लाश उनके बेडरूम में मिली थी उस समय समीर घर पर अकेला था उसका भाई और उसके पिता कोलकाता गए हुए थे.

मामले में पुलिस अब तक करीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लग गए हैं. हालांकि पुलिस अभी भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि यह मामला काफी पेचीदा है. माना जा रहा है कि पुलिस समीर की हत्या का मामला जल्द खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details