भोपाल। प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में इस नवरात्रि के पावन पर्व में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मां के भक्तों को नहीं हो पाएंगे. मां के दर्शन कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन ने निर्णय लिया है. नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में भक्त शक्ति की आराधना करने पहुंचते थे. मां के दरबार में नवरात्रि के मौके पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोविड के कारण मंदिर को बंद रखा गया है.
चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थ बंद रहेगा
कोरोना संक्रमण को दृश्टिगत रखते हुए मंगलवार से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि के पावन पर्व पर सम्पूर्ण नवनात्रि पर्व (13 से 21 अप्रैल तक 9 दिन ) के लिये सलकपुर देवी धाम आम लोगो के दर्शनार्थ बंद रहेगा. नवरात्रि में देवी मां की आराधना, पूजा-अर्चना और यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे. सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर देवी मां की होने वाली इस नियमित पूजा-अर्चना में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे.