भोपाल। आगामी चुनाव को देखते हुए कर्मचारियों को रिझाने के लिए कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, खासकर कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार द्वारा दिए गए डीए पर रोक लगाने और कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की राशि रोके जाने पर शिवराज सरकार को घेरा है.
सज्जन वर्मा ने साधा निशाना मध्यप्रदेश सरकार की रीड की हड्डी कहे जाने वाले देवदूत रूपी लाखों कर्मचारियों की जेब पर शिवराज ने डाका डाला है, ये आरोप मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सरकारी कर्मचारियों के डीए और एरियर रोकने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
आज अपने वीडियो संदेश में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के हजारों-लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए और एरियर रोककर शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों की जेब पर डाका डाला है. कोरोना काल में दिन रात आमजन की सेवा में लगे सरकारी कर्मचारियों को एक साल तक डीए नहीं दे रहे हैं साथ ही एरियर का भुगतान भी रोक दिया है. इस संकट के समय में ऐसे हजारों लाखों कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी इस समय पूरी तरह से कोरोना से लड़ने में आमजन की मदद में लगे हैं, उन्हें इस समय भुगतान की सख्त आवश्यकता है, इन कर्मचारी भाइयों और बहनों के साथ ना कभी पहले शिवराज सरकार की हमदर्दी थी ना आज हैं. आने वाले समय में यदि सरकारी कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे तो कांग्रेस उनका दमदारी से साथ देगी. 3-4 माह बाद फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी और हम इनका डीए और एरियर दिलाएंगे.