भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मतगणना के एक दिन पहले सत्ताधारी दल भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि को पहले ही बांट दिया है. साथ ही जिन-जिन लोगों से बदला लेना है, उनसे भी बदले भी ले लिया है.उन्हें पता चल गया है कि उनकी सरकार रहने वाली नहीं है. इसलिए हताशा में इस तरह के कदम उठा रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की हालत भी खराब है, उनके चेहरे का नूर गायब हो गया है. बीजेपी में जाते ही वे फुस्सी बम हो गए हैं, क्योंकि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो कांग्रेस के साथ है.
'शिवराज ले रहे बदला'
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि जो बीजेपी के विरोधी रहे हैं, अब उनसे बदला लिया जा रहा है. चाहे कंप्यूटर बाबा हों, जीतू पटवारी के परिवार को 5 करोड़ का नोटिस देने का मामला हो या छतरपुर विधायक पर कार्रवाई की बात हो. उन्हें भी पता है कि अब उनकी सरकार जाने वाली है. इसलिए साजिश और षड्यंत्र रचकर बदला ले रहे हैं, लेकिन इस तरह की साजिश से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल इलाके में बीजेपी को जीत का अंदेशा हो गया है. इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे का नूर भी उड़ गया है. कांग्रेस में थे, तो लगता था कि कोई लीडर है, जिसमें दम है. बीजेपी में जाते ही उनकी हालत खराब गई है. भागते फिर रहे हैं, क्या होगा और भगवान के दरवाजे पर जा रहे हैं.
निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायक कांग्रेस के पक्ष में
निर्दलीय और अन्य दलों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायकों ने लिखित में बीजेपी के लिए कोई समर्थन नहीं दिया है. कोई भी विधायक इतना मूर्ख नहीं होता है, वह क्षेत्र का विकास चाहते हैं. सत्ता जिसकी रहती है, वही विकास कर सकता है. क्योंकि कांग्रेस जीत रही तो वे कांग्रेस के साथ ही आएंगे.
सपा और बसपा को है उपचुनाव के परिणाम का इंतजार, जानें क्या है बहुमत का समीकरण ?