भोपाल।मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्टर द्वारा की गई 3 दिन की हड़ताल पर सीएम शिवराज सिंह को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आड़े हाथो लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सो रही है, कोरोना काल में खुद क्वारेंनटाइन हैं और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इस समस्या को निपटाना था और हड़ताल की नौबत नहीं आनी चाहिए थी, वह खुद अपनी भलाई में लगे हैं. पहले प्रदेश की जनहितैषी सरकार को अपने स्वार्थ के लिए धोखा दिया और अब प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स से जबरिया वसूली कर प्रदेश की जनता को महंगाई से दबकर मरने के लिए छोड़ रही है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 3 दिन की हड़ताल पर है, प्रदेश के मुखिया को चाहिए कि वह ट्रांसपोर्टर के साथ बैठकर उनकी बात सुनें और समस्याओं का निराकरण करें. प्रदेश में डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि प्रदेश सरकार के कर बढ़ाने के कारण हुई है. जिससे ट्रांसपोर्ट और व्यावसाई परेशान हैं, लगातार सरकार से इस संबंध में बात करने के लिए कतार में हैं. प्रदेश सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है.