राजस्थान में पुजारी की हत्या पर सज्जन सिंह का बयान: 'ऐसे दोषियों को होनी चाहिए फांसी' - कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा
राजस्थान में पुजारी की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों को तुरंत फांसी पर लटकाना चाहिए.'
भोपाल। हाल ही में यूपी के हाथरस में हुई वारदात के बाद जमकर सियासत हुई थी. अब राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया है. इसके बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. अब बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी का कहना है कि, 'राजस्थान की वारदात के बाद कांग्रेस नेता मौन क्यों हैं?' इस पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'हर घटना का प्रतिकार होना चाहिए, और राजस्थान में हुई वारदात पर तो आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए.'