मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में पुजारी की हत्या पर सज्जन सिंह का बयान: 'ऐसे दोषियों को होनी चाहिए फांसी' - कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा

राजस्थान में पुजारी की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों को तुरंत फांसी पर लटकाना चाहिए.'

Former Minister Sajjan Singh Verma
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह

By

Published : Oct 10, 2020, 6:51 PM IST

भोपाल। हाल ही में यूपी के हाथरस में हुई वारदात के बाद जमकर सियासत हुई थी. अब राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया है. इसके बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. अब बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी का कहना है कि, 'राजस्थान की वारदात के बाद कांग्रेस नेता मौन क्यों हैं?' इस पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'हर घटना का प्रतिकार होना चाहिए, और राजस्थान में हुई वारदात पर तो आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए.'

पुजारी हत्या मामले में सज्जन सिंह का बयान
दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई वारदात के बाद जमकर सियासत हुई थी,कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे, जिसपर काफी हंगामा भी हुआ था. अब जब राजस्थान में पुजारी की हत्या का मामला आया है. तो बीजेपी सवाल खड़े करने से पीछे नहीं हट रही है. बीजेपी का कहना है कि, हाथरस केस पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी, लेकिन राजस्थान में हुई वारदात पर कोई बात नहीं कर रहा है.' इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'हर घटना का प्रतिकार होना चाहिए. यूपी में भी दो संतों को पीट-पीटकर मारा गया था. कांग्रेस राजस्थान के मामले में चुप नहीं है. ऐसी घटनाओं में तो दोषियों को फांसी पर लटकाना चाहिए.'पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'कांग्रेस कहां चुप हैं. हमारे कांग्रेस के लोग बोल रहे हैं. जब यूपी में दो पुजारियों को पीट-पीटकर मार डाला गया था, सब लोगों ने मारते हुए देखा. उस समय किसी की आवाज नहीं निकली. हम तो बोल रहे हैं, कि हर घटना का प्रतिकार होना चाहिए. हर वारदात के दोषी को सजा मिलना चाहिए, और इस तरह की वारदातों में तो फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details