भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते सड़कें बर्बाद हो गई हैं. अब बारिश रुक जाने के बाद बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से मदद की उम्मीद कर रही थी, लेकिन केंद्र से उम्मीद के मुताबिक जवाब ना मिलने के कारण अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए दूसरे विभागों के फंड का उपयोग करने जा रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य 30 नवंबर तक का रखा है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ फंड हैं. कुछ फंड जिन विभागों में तत्कालीन आवश्यकता नहीं है. उन विभागों का फंड मुख्यमंत्री हमारे विभाग में डायवर्ट करने जा रहे हैं. क्योंकि उनको भी लग रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ पैसा देने वाली नहीं है. सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.