मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हम तो मोदी जी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगेः सज्जन सिंह वर्मा - भोपाल समाचार

पूर्व की शिवराज सरकार में हुए विकास कार्यों की जांच पर उठ रहे सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं "ना खाएंगे ना खाने देंगे" इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.

पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Oct 14, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:43 AM IST

भोपाल। भ्रष्टाचार की जांच और भाजपा नेताओं पर कसे जा रहे शिकंजे के बाद उठ रहे सवालों पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता है, हम तो नरेंद्र मोदी के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ना खाएंगे ना खाने देंगे, इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कई भाजपा नेता संलिप्त हैं. हर तीन-चार दिन में एक एफआईआर दर्ज हो रही है. साढ़े 7 करोड़ वृक्ष लगाने और विश्व रिकॉर्ड बनाने की जो घोषणा शिवराज सिंह ने की थी, उसे जांच के लिए ईओडब्ल्यू को दे दिया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं, पेंशन घोटाले के अलावा कई घोटालों की जांच की जाएगी.

वर्मा ने कहा कि पिछले 8-10 महीने की बनी सड़कें उखड़ गई हैं, इसकी भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा को हम दंडित नहीं करेंगे, नहीं तो माना जाएगा कि पूर्वाग्रह है. कुछ लोगों को जरूर दंडित करेंगे, ताकि जो सड़कें हमारे शासन में बने, उन ठेकेदारों में भय रहे कि अब गुणवत्ता और मापदंड के तहत निर्माण करना है.

बता दें कि नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण के विश्व रिकॉर्ड बनाने के मामले में पूर्व वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details