भोपाल। महाराष्ट्र में कंगना रनौत को लेकर चल रही सियासत का तड़का मध्यप्रदेश में भी लगने लगा है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार द्वारा पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला खाली कराए जाने का मामला उठाते हुए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से मांग की है कि जिस तरह वह महाराष्ट्र में न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, वह मध्य प्रदेश आकर प्रदेश की बेटी को भी न्याय दिलाएं. जिनका बंगला शिवराज सरकार ने उनको अपमानित करते हुए खाली कराया था. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल की तरह मध्य प्रदेश के राज्यपाल से भी मुलाकात करें.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कंगना रनौत को मध्यप्रदेश में भी आने का सुझाव दिया है. उन्होंने कंगना रनौत को कहा है कि जिस तरह वह अपनी लड़ाई महाराष्ट्र में लड़ रही हैं, उसी तरह मध्यप्रदेश की बेटी डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ के साथ भी अन्याय हुआ है, उनकी लड़ाई भी लड़ें.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इतनी सीनियर नेता का मकान जिस क्रूरता के साथ शिवराज सरकार ने खाली कराया है, एक छोटा सा कर्मचारी उनका हाथ पकड़कर बाहर निकाल देता है और सामान भी बाहर पटक देता है. शायद यह बात कंगना आपने नहीं देखी होगी, इस पर आपका ध्यान नहीं गया होगा.