मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी की वायरल फोटो पर सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- बीजेपी में दलितों का हो रहा अपमान - viral photo of Prabhuram Chaudhary

पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी कीडिस्पोजल थाली में खाना खाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी, जिस पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी में दलितों का अपमान किया जा रहा है.

Congress leader Sajjan Singh Verma
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jun 24, 2020, 11:53 PM IST

भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें प्रभुराम चौधरी बीजेपी के संभागीय संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी के साथ खाना खा रहे हैं. आशुतोष तिवारी जहां थाली में खाना खा रहे हैं, वहीं प्रभुराम चौधरी डिस्पोजेबल थाली में खाना खा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रभुराम चौधरी के भोजन करते हुए फोटो पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित होने का ये मतलब नहीं है कि कोई भी व्यक्ति उसके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करे.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो जिस तरह वायरल फोटो में दिख रहा है. उससे साफ है कि प्रभुराम चौधरी को भाजपा में किस तरह का सम्मान दिया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही तुलसीराम सिलावट ने बयान दिया था कि कांग्रेस में दलितों के साथ भेदभाव किया गया, इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'मैं आपके माध्यम से सभी को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में 21% दलितों को स्थान दिया था.' तुलसीराम सिलावट जो खुद भी दलित वर्ग से आते हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया था. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कुछ समय पूर्व ही तुलसीराम सिलावट ने ये भी कहा था कि 'मैं सब्जी बेचता था और मेरे जैसे दलित को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा का टिकट दिया और मुझे मंत्री बनाया.'सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा में किस तरह से दलितों का अपमान किया जा रहा है. वो सोशल मीडिया पर चल रहा है. वहीं उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा नेताओं से मिलने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही दलितों के हित में काम करती रही है और उन्हें राजनीति में हमेशा कुछ स्थानों पर बैठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details