मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के 5 बंधुआ मजदूरों ने की थी पीसी, मैनेजमेंट का नाम कमलनाथः मंत्री - bengaluru news

बेंगलुरू में सिंधिया समर्थक विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंधिया के बंधुआ मजदूरों ने की थी.

sajjan singh verma
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Mar 17, 2020, 3:23 PM IST

भोपाल। बेंगलुरू में बागी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में प्रदेश लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने सिंधिया को सबसे बड़ा झूठा करार दिया है.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मंत्री ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंधिया के 5-6 बंधुआ मजदूरों ने की थी, बाकी विधायक तो बात भी नहीं कर सकते. उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए हैं, यदि वो किसी से बात कर लें तो उनसे मारपीट की जाती है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब न देना हमारी रणनीति का हिस्सा था, बुधवार को कांग्रेस अपनी पिटिशन दाखिल करेगी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट दोनों पिटिशन पर सुनवाई कर अपना फैसला करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है तो हम अपना जवाब पेश करेंगे और जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

वर्मा ने कहा कि सरकार बच गई है. अगर कल भी फ्लोर टेस्ट हो जाए तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. ये जादू का खेल है और कमलनाथ सबसे बड़े चमत्कारी व्यक्ति हैं. मैनेजमेंट का नाम ही कमलनाथ है, यदि फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम बहुमत साबित कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details