भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरू से वापस आने की खबरों के बाद भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सियासी ड्रामा चलता रहा. वहीं विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर धारा 144 लगा दी गई थी. इसी बीच सियासी संकट पर विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है.
सियासी कोहराम के बीच सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा दावा, बोले- हम पास करेंगे फ्लोर टेस्ट
मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बीच विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि हम फ्लोर टेस्ट पास करेंगे.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि जितने भी कांग्रेस के विधायक हैं, वह सभी उड़ते हुए पंछी हैं. सभी लौटकर पिंजरे में वापस आएंगे. विधायक सज्जन सिंह ने दावा किया है कि हम फ्लोर टेस्ट पास करेंगे. कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. विधायकों के सुरक्षा मांगने के सवाल कर कहा कि ये सुरक्षा विधायकों ने नहीं बल्कि बीजेपी ने मांगी है.
उन्होंने कहा कि हमारे यहां दबाव की राजनीति नहीं होती है. सभी विधायकों को छल कपट से उनको ले जाकर बंदी बनाया है. लेकिन बीजेपी ज्यादा दिन तक हमारे विधायकों को बंदी बनाकर नहीं रख पाएगी. बता दें पिछले कई दिनों से बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे विधायक आज भोपाल वापस आ रहे थे. जिसके लिए वे बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर भी पहुंच चुके थे. लेकिन अचानक सभी विधायकों का भोपाल आना कैंसिल हो गया. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे. मीटिंग के बाद कांग्रेस के सभी 19 विधायक रिजॉर्ट वापस लौट गए हैं.