भोपाल। हिंदी और भारतीय भाषाओं के बीच में वैचारिक संवाद और सांस्कृतिक को बढ़ाने के लिए राजधानी भोपाल में साहित्य कला उत्सव का आयोजन रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की ओर से किया जा रहा है. साहित्य कला उत्सव आयोजन में दुनिया भर के प्रमुख साहित्यकार सम्मिलित होंगे. हिंदी और भारतीय भाषाओं के साथ ही साथ इनके प्रचार-प्रसार का कार्य भी साहित्य कला उत्सव में किया जाएगा.
साहित्य उत्सव विश्व रंग के नाम से आयोजित होने वाले यह कार्यक्रम 7 से 10 नवंबर तक भोपाल में होगा. इसकी शुरुआत 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक समारोह से होगी.