भोपाल। हनी ट्रैप मामले में सागर के थाना प्रभारी हरीश यादव को पद से निलंबित कर दिया है. हरीश यादव पूर्व में भोपाल अयोध्या नगर के थाना प्रभारी रहे चुके है. इस मामले में थाना प्रभारी हरीश यादव समेत नौ आरक्षकों पर हनी ट्रैप में फंसे आरोपियों से पैसे लेकर छोड़ने का आरोप था.
हनी ट्रैप मामले में फंसे सागर थाना प्रभारी हरीश यादव सस्पेंड - harish yadav suspended
हनी ट्रैप में फंसे सागर में पदस्थ थाना प्रभारी हरीश यादव को सस्पेंड कर दिया है. हरीश यादव पूर्व में राजधानी अयोध्या नगर थाना में पदस्थ थे.
सागर थाना प्रभारी हरीश यादव सस्पेंड
वहीं निशातपूरा पुलिस ने कुछ दिन पहले ही इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था. जांच में हरीश यादव के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले. जिससे भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने कुछ दिन पहले ही सागर आईजी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके चलते मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी सागर हरीश यादव को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पूर्व में पदस्थ रहे सात आरक्षकों को इस मामले में जेल भी हो चुकी है. वहीं दो आरक्षकों पर राजधानी में गाज गिर सकती है.