भोपाल। नगर निगम ने डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 जांच के लिए एक सुरक्षित टेस्टिंग बूथ का निर्माण किया है, जिसमें डॉक्टर सुरक्षित रहकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे. मध्यप्रदेश के चार महानगरों में से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. इनमें इंदौर 22, भोपाल 21 और ग्वालियर में 6 मरीज शामिल हैं.
डॉक्टरों के लिए बनाई गई टेस्टिंग बूथ, कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान मिलेगी सुरक्षा
भोपाल नगर निगम ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित टेस्टिंग बूथ का निर्माण किया गया है, जिसमें डॉक्टर सुरक्षित रहकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे.
भोपाल
ऐसे में डॉक्टर लगातार मरीजों के लिए काम कर रह हैं. ऐसे में सरकार द्वारा उठाया गए डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ये कदम सराहनीय हैं.