मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने बयान से पलटीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिग्विजय सिंह को बताया था आतंकी - भोपाल लोकसभा सीट

लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को आतंकी कहा था, लेकिन आज उन्होंने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक संघ ने उनकी विवादित बयानबाजी को लेकर उन्हें तलब भी किया था.

साध्वी का यूटर्न

By

Published : Apr 26, 2019, 1:15 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह को आतंकी कहा था, लेकिन आज वे अपने बयान से पलट गईं और इस बात को सिरे से नकार दिया.

साध्वी का यूटर्न

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है', जबकि गुरुवार को सीहोर में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में साध्वी ने दिग्गी को आतंकी कहा था. माना जा रहा है कि साध्वी के इस तरह के बयानों से संघ नाराज है, इसलिए संघ ने उन्हें तलब किया था. लेकिन प्रज्ञा ठाकुर ने इस बात को नकारते हुए कहा कि संघ मेरा परिवार है और यह एक सहज मुलाकात थी.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संघ कार्यालय पहुंचकर करीब घंटेभर तक संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. संघ के सह क्षेत्रीय कार्यवाह हेमन्त मुक्तिबोध, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, क्षेत्र प्रचार प्रमुख नरेंद्र जैन बैठक में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details