भोपाल। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, लेकिन बीजेपी ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से दूरी बनाते हुए उन्हें प्रचार में शामिल नहीं किया है. माना जा रहा है कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा में प्रचार के दौरान इसके अलावा अन्य स्थानों पर जहां- जहां साध्वी ने चुनाव प्रचार किया है. कुछ ना कुछ जरूर हुआ है, शायद यही वजह है कि विवादों से बचने के लिए पार्टी ने उनका नाम चुनाव प्रचार में शामिल नहीं किया है.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने चुनाव प्रचार से रखा है दूर, जानें वजह - jhbua news
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसमें भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का नाम नहीं हैं, माना जा रहा है कि बीजेपी ने ऐसा विवादों से बचने के लिए किया है.
बीजेपी ने चुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा कई सांसदों को स्टार प्रचार की लिस्ट में शामिल किया गया हैं
बीजेपी नहीं चाहती कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कारण कोई विवाद नहीं खड़ा हो और कांग्रेस को एक बार फिर बीजेपी पर हमला करने का मौका मिले. शायद यही वजह है कि झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव से भोपाल सांसद को चुनाव प्रचार से अलग-थलग किया गया है.